ट्रेन में गढ़वाली,गुजराती और सिन्
ट्रेन में गढ़वाली,गुजराती और सिन्धी में चर्चा हुवी सबसे ज्यादा रईस कौन है?
तीनो का ही जवाब था”मैं”…पास ही में बैठा पंजाबी बोला साबित करके बताओ की तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है?
गुजरती ने जेब से 500 का नोट निकाला और उसकी सिगरेट बना कर माचिस जलाई और पीने लगा.
सिन्धी को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई उसने जेब से 1000 का नोट निकाला सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने लगा बोला”वडी हमसे बड़ा रईस कौन हो सकता है इण्डिया में”
पंजाबी गढ़वाली की तरफ देखने लगा.
गढ़वाली ने ब्रीफकेस खोला चेकबुक निकाली और एक चेक भरा 5 लाख रुपये, उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस जला कर उसे पीने लगा बोला
“भाया सबसे बड़ा रईस वो जो बिना नुक्सान किये मज़े लेवे..