पति : अगर मैं चला गया तो तुम्हें
पति : अगर मैं चला गया तो
तुम्हें मेरे जैसा आदमी दुबारा नहीं मिलेगा।
पत्नी : तुमने सोच कैसे लिया कि
मुझे तुम्हारे जैसा आदमी दोबारा चाहिए भी।
प्रेमी – अगर आदमी समझदारी से काम ले तो
संसार में बहुत से तलाक टल जाएं।
प्रेमिका – हां, क्यों नहीं?
वैसे अगर आदमी सच में समझदार हो तो
संसार में बहुत सी शादियां भी टल जाएं।