बॉस ने छंटनी अभियान के दौरान
बॉस ने छंटनी अभियान के दौरान अपनी कर्मचारी को बुलाकर कहा,
“आज आपका टेस्ट होने जा रहा है,
जिसमें पास हुए बिना आप नौकरी पर बनी नहीं रह सकतीं…”
युवती ने तुरन्त विश्वासपूर्वक कहा,
“सर, मैं तैयार हूँ…
आप जो पूछना चाहें, पूछ सकते हैं…”
बॉस : अगर हवाई जहाज में 20 ईंटें हैं
और मैं एक नीचे फेंक दूं, तो कितनी बचेंगी?
कर्मचारी : 19
बॉस : तीन steps में बताओ कि
हाथी को फ्रिज में कैसे रखा जाए?
कर्मचारी : 1. फ्रिज खोलिए.
2. हाथी को उसमें रखिये
और 3. फ्रिज बंद कर दीजिये…
बॉस : अब चार steps में बताओ कि
गधे को फ्रिज में कैसे रखा जाए?
कर्मचारी : 1. फ्रिज खोलिए
2. हाथी को बाहर निकालिए
3. गधे को अंदर रखिए और फिर फ्रिज बंद कर दीजिए…
बॉस : आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है,
वहां एक को छोड़कर सब जानवर मौजूद है, बताओ कौन नहीं पहुंचा?
कर्मचारी : गधा, क्योंकि वह फ्रिज में बंद है.
बॉस : बताओ, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छों से भरी तालाब को कैसे पार कर सकती है?
कर्मचारी : आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर के जन्मदिन के जशन में गए हैं!
बॉस : अच्छा अब आखिरी प्रश्न, वह बूढ़ी की मौत कैसे हो गई?
कर्मचारी : लगता है कि वह तालाब में गिर गई होगी…
बॉस : अरे मूर्ख, उसके सिर पर ईंट लगी थी,
जो मैंने हवाई जहाज से फेंकी थी. यही समस्या है कि
तुम अपने काम में जरा भी मन नहीं लगाते हो
और तुम्हारा ध्यान कहीं और रहता है.