संता एक सड़क पर चला हुआ था
संता एक सड़क पर चला हुआ था तभी उसकी नजर सामने दीवार पर लिखे हुए शब्दों पर पड़ी जब वह गौर से पढ़ने लगा दीवार पर लिखा था:
पढ़ने वाला गधा!
संता ने थोड़ी देर पहले कुछ सोचा फिर वहां से चला गया एक घंटे बाद फिर लौटकर आया उसने दीवार पर लिखे हुए को मिटा दिया और उसके स्थान पर लिखा:
लिखने वाला गधा!..