संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास
संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था।
बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, “यार तू उदास क्यों है?”
संता बोला,”यार आज का दिन ही बुरा है।”
सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?