Har Vaqt Fizaon Mein
हर वक़्त फ़िज़ाओं में महसूस करोगे तुम
मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी ज़माने तक
हर वक़्त फ़िज़ाओं में महसूस करोगे तुम
मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी ज़माने तक
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे ! हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे... read more
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो ! वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई ! read more
एक ही ख्वाब देखा है कई बार मेने ! तेरी साडी में उलझी है चाबियां मेरे घर की !! Ek hi... read more
हमने हर बार बदला है खुद को सिर्फ़ उसकी खातिर ! और वो कहता है….तुम पहले जैसे नहीं रहे !! Hamne... read more
काश में तेरे दिल में इतनी सी जगह बना लूँ ! कि तेरे दिल की हर एक बात पता लगा... read more
आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक। हम ने माना कि... read more
वो रूह में उतर जाए तो पा ले मुझको इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तोले जाते Wo rooh mein utar... read more
बडी हसीन हो तुम रोज आईने पर यूं सितम ना ढाया करो ! माना मिलना सही नहीं दुनिया की नजरों में... read more
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे ! दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !! Pyaar... read more
मैं ना जानू इबादत, मुझे माफ़ कर देना ऐ मेरे खुदा ! मैं तो तेरे दर पे आता हूँ, उसकी... read more