Kaash Hotee Tujhe Mere Dil
काश होती तुझे मेरे दिल की खबर
तुम साथ होते अगर
काश होती तुझे मेरे दिल की खबर
तुम साथ होते अगर
तेरी खुशिओं को सजाना चाहती हूँ, तुझे देखकर मुस्कराना चाहती हूँ, मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी, ये लब्ज़ों में नही,पास... read more
इतना ना याद आया करो कि रात भर सो ना सकें। सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग… Itna Na Yaad... read more
ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम... read more
नहीँ चाहिए मुझे ऐसी खुशी जो तुझ से दूर कर दे ! मै राजी हूँ ऐसे दुखो मे भी जो तुझ... read more
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं ! दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं ! नहीं गुज़रा कोई आज तक... read more
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे ! 🌹 बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है Bin dekhe... read more
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है ! कभी अनजान से प्यार हो जाता है ! ये जरुरी नही कि जो... read more
मेरी आँखों के जादू से नावाकिफ़ हो तुम लोग मैं उसे पागल कर देता हूँ जिसपर मुझे प्यार आ जाये read more
अपनी निगाहों से न देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से... read more
उसके सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं, आँखों में जो नमी है वो बरसात में नहीं, पाने की उसे कोशिश बहुत... read more