Kaise Lar Loo Uski Mohabbat Pe Saq
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो !
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो !
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !
उनके होठों पे मेरा नाम जब आया होगा, खुदको रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा, सुनके फ़साना औरों से मेरी बर्बादी... read more
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इलज़ाम ज़रा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो read more
वो कहती है हाथ छोड़ दो प्यार की खातिर हमने प्यार छोड़ दिया प्यार की खातिर read more
इतना ना याद आया करो कि रात भर सो ना सकें। सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग… Itna Na Yaad... read more
जब भी उनकी गली से गुजरता हूँ, मेरी आँखें एक दस्तक दे देती है, दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर... read more
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन ! एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है... read more
मोह्ब्बत किसी ऐसे सख्स की तलाश नही करती जिसके साथ रहा जाये, मोह्ब्बत तो ऐसे सख्स की तलाश करती है जिसके बगेर... read more
कैसे भूलेगा वो मेरी बरसो की चाहत !! दरिया अगर सुख भी जाय तो रेत में नमी नहीं जाती !! Kaise... read more
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं !! read more
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते, कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते, एक हसरत है उन्हें मनाने... read more