Naam Bhi Uska Aaya
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
बडी हसीन हो तुम रोज आईने पर यूं सितम ना ढाया करो ! माना मिलना सही नहीं दुनिया की नजरों में... read more
काबिले तारीफ है मेरे सनम की हर अदा वो उसका ना कहना ! और फिर मेरी बाँहों में चले आना... read more
कैसे भूलेगा वो मेरी बरसो की चाहत !! दरिया अगर सुख भी जाय तो रेत में नमी नहीं जाती !! Kaise... read more
तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए ! मैने देखा है ये मंजर तुम्हें चेहरा धोते हुए !! read more
मोहब्बत कोई चीज़ नही, जिसे पैसे से हासिल किया जा सके, इश्क़ कोई मुक़द्दर नहीं, जिसे तक़दीर पे छोड़ा जा सके, प्यार तो... read more
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन ! एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है... read more
जो दिल के आईने में हो वही है प्यार के क़ाबिल वर्ण दीदार के क़ाबिल हर तस्वीर हुआ करती है read more
जज्बात मेरे कहीं कुछ खोये हुये से हैं, कहूं कैसे वो तुमसे थोडा शरमाये हुये से हैं, पार आज न रोक... read more
आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक। हम ने माना कि... read more
आसमान ही नहीं सारे सितारे भी हमारे हैं, आप जो अकेले हो तो हम आपके सहारे हैं , जिस पल आप... read more