Naam Bhi Uska Aaya
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
जब ख़याल आया तो खयाल भी उनका आया
जब आँखे बंद की ख्वाब भी उनका आया ,
सोचा याद कर लू किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी उनका आया
तुझे भूल जाने की कोशिश कभी कामयाब न हो सकती I तेरी याद फूल-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक... read more
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं !! read more
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं ! तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में... read more
सूना है आज वो छत पर सोने जा रही है I खुदा खैर कर उन सितारो की,कही उसे चाँद समझ कर... read more
आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक। हम ने माना कि... read more
हमने हर बार बदला है खुद को सिर्फ़ उसकी खातिर ! और वो कहता है….तुम पहले जैसे नहीं रहे !! Hamne... read more
तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही.. वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए read more
तेरे इंतजार ने हम को इतना बेखबर रखा ! कभी तकिया इधर रखा, कभी तकिया उधर रखा !! Tere intzaar ne... read more
जो दिल के आईने में हो वही है प्यार के क़ाबिल वर्ण दीदार के क़ाबिल हर तस्वीर हुआ करती है read more
ये प्यार भी अजीब चीज़ है, जिससे होता है उसके सिवा पूरे मोहल्ले को पता होता है read more