Phool Ki Jgah Tum Hote
लगा कर फूल होठो से उसने कहा चुपके से
अगर यहा कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते !
लगा कर फूल होठो से उसने कहा चुपके से
अगर यहा कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते !
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन ! एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है... read more
आसमान ही नहीं सारे सितारे भी हमारे हैं, आप जो अकेले हो तो हम आपके सहारे हैं , जिस पल आप... read more
खुद अपनी ही नज़रो मे गिर जाता हु मैं ! जब मेरी हर गलती पे मुस्कुरा के कहती है कोई... read more
हमने हर बार बदला है खुद को सिर्फ़ उसकी खातिर ! और वो कहता है….तुम पहले जैसे नहीं रहे !! Hamne... read more
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है ! कभी अनजान से प्यार हो जाता है ! ये जरुरी नही कि जो... read more
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं ! तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में... read more
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे ! लोग दौलत पर गिरे , हमने तुजे मांग लिया !! Ham bhi... read more
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते, कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते, एक हसरत है उन्हें मनाने... read more
जज्बात मेरे कहीं कुछ खोये हुये से हैं, कहूं कैसे वो तुमसे थोडा शरमाये हुये से हैं, पार आज न रोक... read more
अपनी निगाहों से न देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से... read more