हरगोविंद पन्त – उत्तराखंड के समाज सुधारक व स्वतंत्रता सेनानी
जन्म :- 19 मई 1885 जन्मस्थान :- अल्मोड़ा (चितई) निधन :- 18 मई 1957 पंडित हरगोविंद पन्त का जन्म 19 मई 1885 को चितई गाँव अल्मोड़ा में हुआ था। इनके माता का नाम आनंदी देवी व पिता श्री धर्मानंद पन्त थे जोकि सरकारी कर्मचारी थे। हरगोविंद पन्त की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही विद्यालय में हुई तथा माध्यमिक शिक्षा अल्मोड़ा के इन्टर कॉलेज से हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए वह इलाहाबाद चले गये, इलाहाबाद के मेयो केंद्रीय कॉलेज से 1909 [...]