Ye Pyaar Bhee Ajeeb
ये प्यार भी अजीब चीज़ है, जिससे होता है
उसके सिवा पूरे मोहल्ले को पता होता है
ये प्यार भी अजीब चीज़ है, जिससे होता है
उसके सिवा पूरे मोहल्ले को पता होता है
ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम... read more
वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज़समझते रहे ! नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से... read more
सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा कभी कभी कुछ वक़्त के लिए आया करो read more
उनके होठों पे मेरा नाम जब आया होगा, खुदको रुसवाई से फिर कैसे बचाया होगा, सुनके फ़साना औरों से मेरी बर्बादी... read more
एक दिल मेरे दिल को ज़ख्म दे गया, जिंदगी भर जीने की कसम दे गया, लाखों फूलों में से एक फूल... read more
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा ! मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं... read more
यूँ दूर रह कर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते ! अपने दीवानों को सताया नहीं करते ! हर वक़्त बस जिसे... read more
प्यार तो अचानक से हो जाता है ! जो इरादे से हो उसे तो सेटिंग कहते है !! read more
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो, पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो, मुझे मिलती तो कैसे मिलती, किसी... read more
दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं, दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं, रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ, आपकी याद... read more